पटना से 4 शराब तस्कर गिरफ्तार, विदेशी शराब की 4 हजार से बोतलें जब्त
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एक घर से 4 तस्करों को 4265 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीन मोबाइल और 1 लाख 22 हजार 900 रुपए कैश भी मिला है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए है।
ASP सदर स्वीटी सेहरावत ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक कमरे में तस्करों ने शराब छिपाकर रखा है। इनपुट के आधार पर टीम ने नरेश सिंह गली में छापेमारी की गई। एक घर से अलग-अलग ब्रांड की 4265 बोतल(1543 लीटर) विदेशी शराब के साथ 4 तस्करों की गिरफ्तारी हुई है।
पूछताछ के दौरान मुख्य तस्कर सागर कुमार ने बताया कि ट्रेन और कार के जरिए यूपी से खेप लाई गई थी। शराब रखने के लिए किराए पर कमरा लिया था। यहीं से डिलीवरी की जाती थी। एक और आरोपी का नाम सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।