ओडिशा के बालासोर रेल हादसे में बिहार के 43 लोगों की मौत, 18 लोग अभी भी लापता

ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार को ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गईं थी. इस दुर्घटना में 288 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक घायल हो गए. वहीं, इस दुर्घटना में बिहार के भी कई लोगों की मौत हुई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दुर्घटना में बिहार के 43 लोगों की मौत हुई है. इतना ही नहीं बिहार के 18 लोग लापता भी है और 47 लोग घायल है. वैसे रेल दुर्घटना में प्रभावित परिवारों की सुविधा के लिए बिहार आपदा प्रबंधन ने हेल्प लाइन जारी किया है.
आपको बता दें कि बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सात मई सुबह आठ बजे तक ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत की सूचना है. वहीं, इसके साथ ही आपदा विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर संपर्क कर पीड़ित परिवार इस दुर्घटना से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है. आपदा विभाग की ओर से रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या हेल्पलाइन नंबर 18003450061 / 1929 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.