Movie prime

बक्सर में बैंक मैनेजर सहित 6 ठग गिरफ्तार, कारनामे सुनकर उड़ जाएंगे होश

 

बिहार में आए दिन जालसाजी के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला बक्सर का है। पुलिस ने एक ऐसे गैंग को पकड़ा है जो लोगों से धोखाधड़ी कर ठगी करते थे। रविवार (27 अक्टूबर) को इस संबंध में बक्सर सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। बैंक मैनेजर सहित छह शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जालसाजी की घटना को बक्सर जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र से अंजाम दिया जा रहा था। ये सभी ठग एक लॉज में कमरा लेकर धोखाधड़ी का काम करते थे। इस मामले में सदर अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि इटाढ़ी स्थित एक लॉज में कुछ लोगों द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के अलावा कुछ अन्य योजनाओं के नाम पर 10 हजार का लालच देकर बैंक का खाता खुलवाया जाता था। इसमें से दो हजार रख लिया जाता था। 

धीरज कुमार ने बताया कि ये सभी ठग ग्राहकों से बायोमेट्रिक मशीन पर अंगूठा लगवाकर सिम कार्ड भी ले लेते थे। इस जालसाजी के बारे में पुलिस को सूचना मिली। इसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इनके ठिकानों पर छापेमारी की गई। मौके से छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक्सिस बैंक का एक मैनेजर और अंतर जिला गिरोह के सदस्य शामिल हैं। इनके नेटवर्क को भी पुलिस खंगाल रही है।

बताया या कि इनके ठिकानों से एक्सिस बैंक के पासबुक के अलावा विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड, कई बैंकों के एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड के अलावा बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन वाली मशीन भी मिली है। मोबाइल के अलावा अन्य कागजात भी मिले हैं। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। जिले में इस तरह की बड़ी कार्रवाई से जालसाजों और साइबर ठगों के बीच हड़कंप मचा है।