Movie prime

दरभंगा में एक गिद्ध के ऊपर लगा मिला यंत्र, लोगों के बीच मचा हड़कंप

 

बिहार के दरभंगा में एक गिद्ध मिला है. वो गिद्ध अभी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस गिद्ध के गर्दन के ऊपर एक कैमरानुमा प्लेट तथा पांव में सील लगा है. पक्षी के शरीर में लगे यंत्र को देख ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बहेड़ा थाना की पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे बहेड़ा थानाध्यक्ष राजकपूर कुशवाहा ने गिद्ध व उसके शरीर पर लगे यंत्र को देखा. तत्काल इसकी सूचना पुलिस के वरीय अधिकारी व वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग के कर्मियों ने तत्काल गिद्ध को जाल से ढंक दिया. 

Bihar: दरभंगा में पीठ पर यंत्र लगे गिद्ध से हड़कंप

दरअसल, बहेड़ा थाना क्षेत्र के हावीभौआड़ गांव में पिछले कुछ दिनों से इस गांव में भटक रहा था. लेकिन जब इस गिद्ध को गांव वालों ने देखा तो दहशत में आ गए. उस गिद्ध के गर्दन के ऊपर एक कैमरानुमा प्लेट एवं पांव में कुछ लिखा हुआ एक शिल मिला है. इसको देखने के बाद वहां के ग्रामीण ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


Thumbnail image

News Hub