Movie prime

अमरनाथ एक्सप्रेस भूली अपना रास्ता, जाना था समस्तीपुर पहुंच गई विद्यापतिनगर

 

अपने इंसानों को रास्ता भटकते हुए देखा और सुना होगा। मगर ट्रेन ही रास्ता भटक जाए तो उसपर आप क्या कहेंगे। जी हां एक ऐसा ही मामला सामने आया हैं.  गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस अपना रास्ता भूल गई. गाड़ी को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था लेकिन विद्यापतिनगर पहुंच गई. इस मामले की जानकारी के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर डीआरएम नीलमणि ने बछवाड़ा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले में जांच का आदेश दिया है. 

Single Line Trains & Crossings : Indian Railways - YouTube

आपको बता दें अमरनाथ एक्सप्रेस सुबह 4.45 बजे बरौनी से खुली.  ट्रेन का सीधा ठहराव समस्तीपुर था. ट्रेन बछवाड़ा में 5.15 बजे थ्रू आउट गुजर रही थी. बछवाड़ा स्टेशन पर गलत लाइन के कारण बरौनी-समस्तीपुर रूट के बदले ट्रेन बछवाड़ा-हाजीपुर रेल खंड पर जाने लगी. ट्रेन के चालक जब तक कुछ समझ पाते ट्रेन विद्यापतिनगर स्टेशन के आउटर सिग्नल पर पहुंच गई. चालक ने ट्रेन रोक रेलवे कंट्रोल को जानकारी दी. बाद में ट्रेन को बैक कर वापस बछवाड़ा लाया गया. इस दौरान सुबह के छह बज गए. बाद में 6.15 बजे ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया.