Movie prime

BJP आज कर सकती है उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान

 

राष्ट्रपति चुनाव के लिए देशभर में चलाए जा रहे चुनाव प्रचार अभियान के बीच BJP आज अपने उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर विचार-विमर्श करने के लिए आज शाम को BJP ने पार्टी मुख्यालय में संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है. इस बैठक में आज उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो सकती है. 

PM Modi's mega employment push, directs 10 lakh recruitments in 18 months |  Latest News India - Hindustan Times

आपको बता दें कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेता शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार सूत्रों ने एनडीए की मुख्य घटक दल भाजपा उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम अपने सहयोगियों से भी साझा करेगी. उन्होंने बताया कि वह अपने चयन को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिए विभिन्न दलों से बात कर सकती है.

बता दें देश में छह अगस्त को उपराष्ट्रपति पद  का चुनाव होगा. उसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी. इतना ही नहीं 19 जुलाई तक नामांकन पत्र दाखिल किए जायेंगे. निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच 20 जुलाई को होगी और 22 जुलाई तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे.