पटना में एक बार फिर बुलडोजर अभियान की होने वाली है शुरुआत
Nov 22, 2022, 13:02 IST

पटना में एक बार फिर से बुलडोजर अभियान शुरू होने वाला है. इस अभियान के अवैध तरीके से बनाए गए मकान, दुकान, सभी आएंगे. जानकारी के अनुसार इस बार नेहरू नगर और उससे सटे इलाकों में बुलडोजर अभियान चलाया जाएगा. इस इलाके में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर लोगों ने घर बना रखा है और अब सरकार इसी जमीन की वापसी की प्रक्रिया में जुट गई है.
आपको बता दें सोमवार को अधिकारियों ने इस इलाके का जायजा लिया और आज से अवैध निर्माण करने वाले लोगों को रेड मार्किंग की जाएगी. इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद बुलडोजर से अवैध निर्माण हटाया जाएगा. यानी कुल मिलाकर पटना में एक बार फिर से बुलडोजर चलने वाला है. वैसे इस बुलडोजर अभियान के तहत जिनके भी मकान खाली कराए जाएंगे और उनके पास रहने का दूसरा कोई ठिकाना नहीं है तो सरकार उन्हें जमीन देगी.
