Movie prime

छपरा जहरीली शारब कांड का मामला पंहुचा सुप्रीम कोर्ट, 9 जनवरी को होगी सुनवाई

 

छपरा जहरीली शारब कांड से दर्जनों लोगों की मौत के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के अंदर सुनवाई होगी.  छपरा जहरीली शराब कांड की जांच और पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर आगामी 9 जनवरी को सुनवाई करेगा. इतना ही नहीं, याचिका में यह भी मांग की गई है कि बिहार में अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर रोक सुनिश्चित की जाए. 

Thumbnail image

आपको बता दें कि छपरा के मशरख में जहरीली शराब पीने से 73 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि सरकारी आंकड़ा 38 है. इस मामले के सामने आने के बाद पूरे बिहार में खलबली मची है. सारण के मशरक, मढ़ौरा, इसुआपुर और अमनौर प्रखंड में ही ये मौतें हुईं हैं. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करी करने वाले 150 से ज्यादा धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है.

छपरा जहरीली शराब कांड पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका 9 जनवरी को होगी  सुनवाई