Movie prime

पटना में मॉनसून पूर्व बड़े नालों की उड़ाही पूरी, अंतिम चरण में मेनहॉल एवं कैचपिट की सफाई

 

मानसून से निबटने के लिए पटना नगर निगम की तैयारी अब अंतिम चरण में है. बड़े नालों की जहां सफाई पूर्ण रूप से की जा चुकी है एवं लगातार शिल्ट हटाने का काम किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ छोटे खुले नाले, मेनहॉल और कैच पिट की सफाई लगातार की जा रही है. इसके लिए नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रतिदिन डे और नाइट शिफ्ट में नाला उड़ाही एवं शर्ट हटाने का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है.  

अधिकारियों को देना होगा नाला उड़ाही का शपथपत्र

गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा सभी बड़े नालों की उड़ाई पूर्ण कर ली गई है. इसके साथ ही दूसरे फेज में भी लगातार सफाई एवं सिल्ट उठाव का कार्य किया जा रहा है. नगर आयुक्त के निर्देश पर नाला उड़ाही में लगे सभी पदाधिकारी ये शपथपत्र देंगे कि उनके क्षेत्र का नाला साफ हो चुका है. पूरे मानसून उनका क्षेत्र का नाला उनके ही जिम्मे होगा. किसी तरह समस्या अथवा उड़ाही में लापरवाही होने पर पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे.  

नगर आयुक्त ने भ्रमण कर लिया जायजा

नगर आयुक्त, एमडी बुडको एवं कार्यपालक पदाधिकारी नूतन राजधानी अंचल और कार्यपालक पदाधिकारी पाटलिपुत्र अंचल सहित नगर निगम के अन्य पदाधिकारियों द्वारा एयरपोर्ट नाले, हज भवन के पीछे, ईको पार्क नाला, संप सहित नूतन राजधानी अंचल मैनहॉल एवं खुले नालों का निरीक्षण किया गया. एयरपोर्ट नाले पर अतिक्रमण देखकर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि एरिया को क्लीन कर नाले के आसपास सफाई की जाए एवं अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. 

नाले एवं उनकी लम्बाई

  • सैदपुर नाला (अजीमाबाद क्षेत्र) 3500 मीटर
  • सैदपुर नाला (बांकीपुर क्षेत्र) 2400 मीटर
  • आनंदपुरी नाला 3050 मीटर
  • कुर्जी नाला/ राजीव नगर नाला 54 80 मीटर
  • मंदिर नाला 1250 मीटर
  • मोहनपुर नाला मध्य 980 मीटर
  • बोरिंग कैनाल रोड भूगर्भ नाला (मध्य नाला) 1040 मीटर
  • नेहरू नगर भूगर्भ नाला 556 मीटर
  • सरपेंटाइन आला 6039 मीटर  
  • बाकरगंज नाला 1454 मीटर
  • बाईपास नाला (नूतन राजधानी क्षेत्र )2975 मीटर
  • बाईपास नाला (कंकड़बाग क्षेत्र) 4300 मीटर
  • योगीपुर नारा 4050 मीटर
  • सिटी मोट नाला 1560 मीटर

कुल छोटे/खुले नाले एवं मेनहौल कैचपिट की स्थिति

  • कुल मैनहोल की संख्या - 45491
  • सफाई का प्रतिशत 75.9
  • कुल कैचपिट फीट की संख्या - 37021
  • सफाई का प्रतिशत 77.9
  • खुले नाले अथवा सर्विस नाले लंबाई - 1713566
  • सफाई का प्रतिशत 79.6