पटना सचिवालय भवन में लगी आग पर पाया गया काबू, किसी भी तरह की सरकारी फाइलों को नहीं हुआ नुकसान
Sep 16, 2022, 11:59 IST

राजधानी पटना में सचिवालय भवन के अंदर आग लग गयी है. आग सामान्य प्रशासन विभाग के चैम्बर में लगी है. सूचना पाकर दमकल की कई गाड़ी मौके पर पहुंची है. फिलहाल आग बुझाने को बुझा लिया गया है. जानकारी के अनुसार आग से ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ है. कमरे में रखी किसी भी तरह की सरकारी फाइलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
सचिवालय भवन अंदर ये आग शॉट सर्किट से लगी थी. शॉट सर्किट के कारण सामान्य प्रशासन विभाग के चैम्बर में लगे पंखे से आग निकलने लगी, जिसके बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई. जिसे देख कर्मचारियों ने फौरन इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.