पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा, स्कूल वैन और पिकअप में टक्कर, 2 की मौत
Fri, 20 Jan 2023

पटना के बेली रोड फ्लाईओवर पर भीषण सड़क हादसा हो गया. पिकअप वैन और स्कूल बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस टक्कर में पिकअप वैन ड्राइवर की मौत हो गई है, इसके साथ ही खलासी की भी मौत हो गई है. वैसे इस घटना के बाद वहां के लोगों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार पिकअप वैन उल्टी दिशा से अपनी गाड़ी को निकाल रहा था. जिसके कारण वो पिकअप वैन स्कूली बस से टकरा गई. गनीमत है कि, इस दौरान स्कूली बस की रफ्तार अधिक नहीं थी, इस कारण बस को अधिक नुकसान नहीं पहुंचा है. इस घटना में पिकअप वैन ड्राइवर की मौत हो गई है, इसके साथ ही खलासी की भी मौत हो गई है. फ़िलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों डेड बॉडी को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.