विद्यार्थियों में कल्पना और रचनात्मकता का होना जरूरी : डॉ. राज्यवर्धन

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर ए. एन. कॉलेज, पटना के पुस्तकालय सभागार में विज्ञान दिवस 2022 की थीम 'सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी में एकीकृत दृष्टिकोण' विषय पर बोलते हुए विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. राज्यवर्धन आजाद ने कहा कि मुझे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अबुल कलाम की भांति विद्याथिर्यों से संवाद करना हमेशा अच्छा लगता है. उन्होंने यह भी कहा कि विज्ञान विषयों की सीमाओं से परे है. सभी विषयों में अंतर्निहित विशिष्ट ज्ञान को ही विज्ञान कहते हैं. विज्ञान की पहली शिक्षा मां देती है, पिता उस ज्ञान पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं. सिद्धांतों को व्यवहारिक रूप में उतारना विज्ञान है. विद्यार्थियों में कल्पना और रचनात्मकता का होना बेहद जरूरी है. विद्यार्थियों को चाहिए कि वह हमेशा आउट ऑफ बॉक्स सोचे. उन्होंने युवाओं को नए-नए विषयों पर अनुसंधान के लिए प्रेरित किया.
आपको बता दे कि इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो.एस. पी.शाही ने कहा कि विज्ञान तथा तकनीक के विकास से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता उत्पन्न करने और वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन किया जाता है. प्रोफेसर शाही ने कहा कि महाविद्यालय लगातार तीन बार नैक से ए ग्रेड प्राप्त करता आ रहा है. इस बार महामहिम राज्यपाल के द्वारा महाविद्यालय को बेस्ट कॉलेज का अवार्ड दिया गया है. इस उपलब्धि को कायम रखने तथा और भी बेहतर करने हेतु सभी के सम्मिलित प्रयास की आवश्यकता है. उन्होंने शिक्षकों का आवाहन करते हुए कहा कि विज्ञान ,कला तथा मानविकी संकाय के शिक्षकों को नए- नए प्रोजेक्ट तथा शोध कार्य करते रहने चाहिए.

बता दे इस कार्यक्रम का संचालन जंतु विभाग की अध्यक्ष प्रो. प्रीति सिन्हा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शबाना करीम ने किया. विज्ञान दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. पोस्टर प्रतियोगिता में प्राणीशास्त्र विभाग की सोनल यादव तथा रसायन शास्त्र विभाग की सुमोली चैटर्जी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. भूगोल विभाग की आकांक्षा प्रिया तथा कृतिका मुखर्जी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. रसायनशास्त्र विभाग की शैली सिंह तथा प्राणीशास्त्र विभाग के आकाश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
वैसे बता दे क्विज प्रतियोगिता में मोहित कुमार ने प्रथम, ओमकार नाथ कुमार तथा आकाश कुमार ने द्वितीय शिल्पी रे, उत्पल रे, रिशु रंजन और इंतेखाब आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. प्रधानाचार्य ने सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. अरुण कुमार सिन्हा तथा प्रो. जयंत कुमार को शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया. प्रो.चंद्रावती कुमारी द्वारा लिखित पुस्तक पर्यावरण अध्ययन का लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. अजय कुमार, प्रो.शंभु नाथ मिश्रा, प्रो.पूनम जायसवाल, प्रो.चंद्रावती कुमारी, डॉ. अशोक कुमार सिन्हा, डॉ. मोतिउर रहमान, प्रो.रीता सिन्हा, प्रो.तृप्ति गंगवार, डॉ. सुभाष प्रसाद सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. नूपुर बोस, डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. सुशील सिंह, प्रो.रीता सिन्हा समेत कई अन्य शिक्षक तथा महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे.