एमएलसी चुनाव को लेकर JDU ने अपने दोनों उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान
Tue, 7 Jun 2022

बिहार विधान परिषद की सात सीटों पर चुनाव 20 जून को होना हैं. वहीं एमएलसी चुनाव को लेकर राजद के तीनों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ जदयू ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. जदयू ने आफ़ाक अहमद खान और रविंद्र सिंह के नामों पर मोहर लगा दी है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि रविंद्र सिंह और अफाक अहमद विधान परिषद के उम्मीदवार होंगे.