कांग्रेस में राहुल गांधी के बाद कन्हैया कुमार सबसे लोकप्रिय नेता

कन्हैया कुमार का कद कांग्रेस पार्टी में बढ़ता जा रहा है. सीपीआई छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार आज कांग्रेस में राहुल गांधी के बाद दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता बन गये हैं. कन्हैया कुमार की कांग्रेस में काफी ज्यादा डिमांड है. वैसे ये दावा कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश का है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के बाद कन्हैया कुमार सबसे ज्यादा लोकप्रिय है और उन्हें सुनने के लिए लोग आते हैं.
पटना में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सदाकत आश्रम में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की अगली कड़ी के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना से होकर गुजर चुकी है और महाराष्ट्र में हैं. आने वाले दिनों में बिहार में भी भारत जोड़ो यात्रा निकाली जाएगी. उन्होंने कहा कि इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ 120 कांग्रेसी नेता शामिल है. इसमें बिहार के कन्हैया कुमार समेत पांच कांग्रेसी शामिल है. इसमें राहुल गांधी के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रिय कन्हैया कुमार है.