कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, 5 दिसंबर को होगी वोटिंग और 8 को मतगणना
Nov 5, 2022, 11:44 IST

बिहार की कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. मुजफ्फरपुर जिले की कुढ़नी विधानसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान होगा वहीं और 8 दिसंबर को इसकी मतगणना होगी.
जानकारी के लिए बता दें पूर्व राज्यसभा सदस्य और आरजेडी विधायक अनिल साहनी को अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दोषी करार दिया था. और तीन साल कैद की सजा सुनाई थी. जिसके बाद बिहार विधानसभा से सहनी को अयोग्य घोषित कर दिया गया था. इसके बाद कुढ़नी सीट फिलहाल खाली है.