नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कुल 13 महत्वपूर्ण एजेंडों पर लगी मुहर

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट की मीटिंग खत्म हो गई है. इस मीटिंग में कुल 13 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी. सीएम नीतीश ने जातिगत गणना कराने को लेकर जो समय सीमा दी थी. उसे बढ़ा दिया है. जाति आधारित गणना का कार्य पूर्ण करने के लिए फरवरी 2023 की समय सीमा निर्धारित की गई थी. उसे विस्तारित कर मई 2023 किया गया है.
मद्य निषेध विभाग के तहत मोटर बोट, भाड़े पर रखे गए वाहनों का किराया, नए चेक पोस्ट निर्माण, मोबाइल हैंड स्कैनर एवं कॉल सेंटर का टोल फ्री नंबर, मद्य निषेध के प्रचार-प्रसार पर हुए व्यय के लिए ₹25 करोड़ आकस्मिकता निधि दी गई है. पटना, भोजपुर सारण एवं अन्य जिलों में अवैध खनन पर नियंत्रण के लिए हाई स्पीड मोटर बोट, चेन एवं अन्य उपस्कर कार्य करने के लिए आकस्मिकता निधि से ₹5 करोड़ की अग्रिम की स्वीकृति दी गई .

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के तहत मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी मुजफ्फरपुर) में बायो मेडिकल एवं रोबोटिक इंजीनियरिंग लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा तथा कटिहार अभियंत्रण महाविद्यालय में फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजर्वेशन पाठ्यक्रम के लिए 12 अतिरिक्त शैक्षणिक पदों का सृजन किया गया है. इस तरह से तीनों संस्थान मिलाकर 36 शैक्षणिक पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.