ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर के घर निगरानी की रेड, पांच करोड़ रुपए कैश बरामद
Aug 27, 2022, 12:33 IST

पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां निगरानी विभाग की टीम ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर संजय कुमार राय के ठिकानों पर छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान निगरानी को पांच करोड़ रुपए कैश मिले हैं. सुबह से ही निगरानी की टीम भ्रष्ट इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. वैसे बता दें निगरानी विभाग ने पटना और किशनगंज के ठिकानों पर छापेमारी की है.
भ्रष्ट इंजीनियर संजय कुमार राय ग्रामीण कार्य विभाग के किशनगंज प्रमंडल में तैनात है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान किशनगंज से करीब चार करोड़ से अधिक रुपये बरामद हुए हैं. वहीं कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय के पटना आवास की तलाशी में लगभग 1 करोड़ रू नकद मिले हैं. जांच टीम नोटों के मिलान में जुट गई है. छापेमारी में कई अन्य कागजात भी मिले हैं.