खगड़िया में बिना एनेस्थीसिया दिए महिलाओं का कर दिया गया ऑपरेशन, महिला आयोग ने की कार्रवाई की मांग

बिहार के खगड़िया में महिलाओं की नसबंदी में बड़ी लापरवाही सामने आयी है. यहां नसबंदी कराने वाले महिलाओं ने आरोप लगाया है कि उन्हें बिना एनेस्थीसिया दिए नसबंदी कर दी गई. इस दौरान जब वह दर्द से चिल्लाने लगीं तो उनका मुंह दबाकर बंद कर दिया गया. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिम्मेदार डॉक्टरों और संबंधित NGO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें नसबंदी कराने वाली महिलाओं का कहना है कि एक एनजीओ द्वारा नसबंदी शिविर लगवाया गया था. यहां ऑपरेशन का कोई इंतजाम नहीं था। एनेस्थीसिया न होने के कारण नसबंदी के दौरान मेडिकल स्टॉफ ने महिलाओं के हाथ, पैर कसकर पकड़ लिए और मुंह बंद कर दिया ताकि चीख न सकें. इस अमानवीय तरीके से एक के बाद एक कई महिलाओं की नसबंदी की गई. शिविर में एक प्राइवेट एजेंसी ग्लोबल डेवलपमेंट इनीटीवेट ने महिलाओं का ऑपरेशन किया था.
वैसे इस खबर के सामने आने के बाद गुरुवार को सिविल सर्जन मामले की जांच करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की गई है. इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अब राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिहार के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर जिम्मेदार डॉक्टरों और संबंधित NGO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.