समस्तीपुर में बाया नदी पर बना पुल दो भागों में टूटा, 33 साल पहले ग्रामीणों ने चंदा के पैसे से करवाया था निर्माण

बिहार में पुल टूटने का मामला इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. बीते महीने जहां खगड़िया में गंगा नदी पर बन रहे पुल का एक हिस्सा गिरकर नदी में समां जाता है तो वहीं अब समस्तीपुर ज़िले से बाया नदी पर बने पुल के दो भागों में टूटने का मामला सामने आया है. स्थानीय लोगों की मानें तो ग्रामीणों ने 33 साल पहले चंदा के पैसे से पुल का निर्माण करवाया था. पुल टूट जाने की वजह से 5 गांवों के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है.
आपको बता दें कि पुल पुराना होने की वजह से ग्रामीण काफी समय से स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से नए कंट्री पुल की मांग कर रहे थे. लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इस पुल से प्रतिदिन हजारों हजार की संख्या में ग्रामीण आवागमन करते हैं. पुल टूट जाने के कारण लोगों को या तो नाव का सहारा लेना होगा अन्यथा दो km दूरी तय कर अन्य पुल का सहयोग लेना होगा.
वैसे ग्रामीणों का कहना है कि एक महीने पहले जल संसाधन विभाग द्वारा बाया नदी की सफाई कराई गई थी. इस दौरान पोकलेन मशीन से पुल के पाया के समीप से मिट्टी हटाई गई थी. इस वजह से पुल के बीच का पाया नीचे की ओर दब गया. जिससे जॉइंट पर से पुल दो भाग में टूट गया.