Movie prime

दौड़ती आ रही थी तेज रफ्तार ट्रेन, ट्रैक पर फंसी थी जेसीबी मशीन, आम लोगों ने बचा लिया बड़ा रेल हादसा

 

पटना-गया रेल खंड के जहानाबाद रेल थाना क्षेत्र के मखदुमपुर से दक्षिण बानाबर हॉल्ट के पास स्थानीय लोगों की सूझबूझ के कारण एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। रेल हादसा होने से बचने के बाद काफी देर तक घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम रहा।

दरअसल, बताया जा रहा है कि बानाबर हॉल्ट के पास रेल पटरी क्रॉस कर रहे रेलवे क्रॉसिंग पर एक जेसीबी मशीन रेल पटरी में फंस गई। रेल पटरी में फंसी जेसीबी मशीन को निकालने के लिए दूसरी जेसीबी मशीन बुलाई गई। दोनों जेसीबी अप और डॉउन रेलवे ट्रैक पर खड़ी थीं। इसी दौरान गया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही मेमू पैसेंजर ट्रेन को देखकर स्थानीय लोगों ने अपने लाल गमछे को काफी दूर जाकर हवा में लहराया और ड्राइवर को सचेत किया। लोगों द्वारा लाल गमछा लहराते देख मेमू ट्रेन के चालक ने ट्रेन को रोक दिया।

गया की ओर जाने वाली मेमू पैसेंजर ट्रेन मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक में फंसी जेसीबी को आसपास के लोगों द्वारा निकाला गया। इस दौरान घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा। जेसीबी मशीन को ट्रैक से दूर किया गया, तब जाकर रेल परिचालन सुचारु ढंग से शुरू हो पाया।

घटना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि बानाबर हॉल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग से जेसीबी रेल पटरी क्रॉस कर रही थी। इस दौरान जेसीबी रेल पटरी में फंस गई। काफी मशक्कत के बाद भी जब जेसीबी नहीं निकली तो उसे निकालने के लिए दूसरी जेसीबी मशीन को लाया गया तो फंसे हुए जेसीबी को निकालने में देर हो रही थी। इस दौरान गया की ओर से मेमू पैसेंजर ट्रेन आ गई। फिर हम लोगों ने दौड़कर लाल गमछा मेमू पैसेंजर ट्रेन के चालक को दिखाया। चालक की सूझबूझ के कारण गया से पटना जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन को रेलवे क्रॉसिंग से कुछ दूरी पर रोका गया। यात्रियों के बीच भी खलबली मच गई कि आखिरकार क्या हुआ। जब जेसीबी को रेलवे ट्रैक से हटाया गया, तब जाकर रेलवे परिचालन प्रारंभ किया गया। लोगों का कहना है कि अगर स्थानीय लोगों और मेमू पैसेंजर ट्रेन के चालक ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।