Movie prime

श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी बोगी में एक महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म

 

बिहार के बक्सर रेलवे स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के एसी बोगी में महिला यात्री ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. उनकी किलकारी से ट्रेन का एसी कोच गूंज उठा है. उस महिला का चिकित्सकों और ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के सहयोग से ट्रेन में सफल प्रसव कराया गया. वैसे इस दौरान ट्रेन को स्टेशन पर करीब 35 मिनट के लिए रोक कर रखा गया. 

2 बच्चों संग मायके से लौट रही थी महिला, चलती ट्रेन में अचानक हुआ लेबर पेन,  दिया बच्ची को जन्म - indian railway news woman gives birth to baby girl in  running

जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस में मोकामा घोसवरी की बुधिया देवी अपने पति रामराज चौहान के साथ साधारण बोगी में सफर कर रही थी. वो पटना अपने सफल प्रसव कराने के लिए जा रहे थे. लेकिन जैसे ही ट्रेन पंडित दीनदयाल जंक्शन से खुली उक्त महिला को बहुत तेज प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. दिलदारनगर से पहले उनकी हालत खराब होने लगी. दिलदारनगर नगर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को दी गई. जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने बक्सर रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल चिकित्सा दल तैनात कराया गया. जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन पर रुकी चिकित्सा दल में बुधिया देवी को फौरन ट्रेन की एसी बोगी में शिफ्ट किया और कोच में प्रसव कराने की प्रक्रिया शुरू की गई. 

इसके बाद डॉक्टरों ने बोगी की महिला यात्रियों की मदद से जुड़वा बच्चों का सफल जन्म कराया. बच्चों के सुरक्षित प्रसव से दोनों दंपती के चेहरे खुशी से खिल उठे. प्रसव की पूरी प्रक्रिया दौरान ट्रेन 35 मिनट तक रुकी रही. 

A Woman gave birth to child, train workers helped in delivering | ट्रेन में  महिला ने बच्ची को दिया जन्म, रेलकर्मियों ने की प्रसूता की मदद | Patrika News