विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बुजुर्ग-दिव्यांग और विधवा पेंशन में भारी बढ़ोतरी

अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने जनता को राहत देने वाला एक बड़ा कदम उठाया है। सामाजिक सुरक्षा के दायरे में आने वाले बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब पहले से अधिक पेंशन मिलेगी। सरकार ने सामाजिक पेंशन योजना के अंतर्गत दी जाने वाली मासिक राशि में उल्लेखनीय वृद्धि की है।
अब तक लाभार्थियों को हर माह ₹400 की पेंशन मिलती थी, जिसे बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस निर्णय की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा करते हुए कहा, "मुझे यह बताते हुए संतोष हो रहा है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अब वृद्धजन, दिव्यांगजन और विधवा महिलाओं को ₹1100 मासिक पेंशन मिलेगी। यह नई राशि जुलाई महीने से प्रभावी होगी और प्रत्येक माह की 10 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जाएगी।"

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को अब हर महीने 400 रु॰ की जगह 1100 रु॰ पेंशन मिलेगी। सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी। सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) June 21, 2025
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस फैसले से राज्य के 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बुजुर्गों को समाज की अमूल्य धरोहर बताते हुए उनके सम्मानजनक जीवन के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि वर्तमान में बिहार सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को सहायता देती है, लेकिन सीधे नकद भुगतान नहीं किया जाता। इस बीच, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने वादा किया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को हर माह ₹2500 की राशि दी जाएगी। ऐसे में चुनावी मौसम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह घोषणा रणनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।