Movie prime

बिहार में एक और पुल का पाया धंसने से हड़कंप, दो दर्जन गांव हुए प्रभावित

 

बिहार में अब पुल का गिरना कोई बड़ी बात नहीं. लोग आये दिन पुल के गिरने की खबर भी सुनते रहते है. वहीं एक बार फिर बिहार में एक पुल धंस गया. जमुई के सोनो में वर्षा के बाद बरनार काजवे क्षतिग्रस्त हो गया है. इस पुल के दस पिलर दब गए हैं. लिहाजा, पुल एक ओर झुक गई है. जिसके बाद प्रशासन ने बेरिकेटिंग लगाकर लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है.

Bridge Collapse: बिहार में पुल धंसा, दो दर्जन गांव प्रभावित; ग्रामीणों ने नीतीश सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

जिला प्रशासन के अनुसार लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर उफान पर है. पानी की तेज बहाव के कारण पुल धंस गया. यह पुल सोनो प्रखंड मुख्यालय को पश्चिम क्षेत्र से जोड़ती है. इससे आसपास के कई गांव का संपर्क टूट गया. वही पुल धंसने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और एहतियात बरतते हुए सोनो चुरहेत काजवे मार्ग पर परिचालन को पूरी तरह रोक दिया गया. पुल के दोनों और बेरिकेडिंग कर दी गई है. 

वैसे ग्रामीणों की बहुत दिनों की मांग के बाद साल 2010 में यह पुल बनाया गया था. अब आगे कब बनेगा कहा नहीं जा सकता है. ग्रामीणों के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. नदी के पार रहने वाले किसानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा.