Movie prime

15 अगस्त को घर से निकलने से पहले देख लें पटना का रूट प्लान, बंद रहेंगे कई रास्ते

 

पटना के गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह हर साल आयोजित होता है. स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर गांधी मैदान की तरफ जाने वाले कई रास्ते 15 अगस्त को बंद कर दिए जाएंगे. इसके लिए पटना ट्रैफिक पुलिस ने एडवाजरी जारी कर दिया है. सुबह सात बजे से स्वतंत्रता दिवस समारोह खत्म होने तक इन मार्गो पर आम वाहनों का परिचालन बंद रहेगा.

Before August 15, 1947, this date was celebrated as Independence Day - 15  अगस्त, 1947 से पहले इस तारीख को मनाया जाता था स्वतंत्रता दिवस! आज भी खास है  वह तारीख, जानें इतिहास | Jansatta

आपको बता दें कि आम लोग अपनी गाड़ियों को फ्रेजर रोड से पटना जंक्शन, डाकबंगला चौराहा से पूरब की ओर भट्टाचार्या रोड, पीरमुहानी फिर नाला रोड की ओर जा सकते हैं. भोल्टास मोड़ से उत्तर की और जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग, बुद्धमार्ग होते हुए पुलिस लाइन चौराहे तक जाएंगे. वहीं फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा, गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) तक का रास्ता बंद रहेगा. न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। कोतवाली टी से पुलिस लाइन तक पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते बंद रहेंगे. जेपी गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने से एएन सिन्हा इंस्टीट्यूट और गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में वाहनों के आने पर रोक रहेगी. एग्जीबिशन रोड से गांधी मैदान की ओर जाने पर रोक रहेगी. आम गाड़ियों को फ्रेजर रोड से डाकबंगला चौक, जेपी गोलम्बर होते हुए गांधी मैदान की ओर नहीं जाने दिया जायेगा. 

इतना ही नहीं पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो, डाकबंगला चौराहा से दाहिने, न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्या फिर वहां से बायें एग्जीबिशन रोड तक ही आ सकते हैं. एग्जीबिशन रोड में बने कट से यू-टर्न लेकर ऑटो वापस भट्टाचार्या चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन लौट जाएंगे.

Patna Roads to remain closed on August 15 read traffic advisory before  stepping out - 15 अगस्त को पटना के ये रोड रहेंगे बंद, घर से बाहर निकलने से पहले  पढ़ लें