बिहार विधानसभा में बिना विरोध के पास हुआ आरक्षण संशोधन विधेयक
Nov 9, 2023, 15:44 IST
बिहार विधानसभा में आरक्षण कोटा बढ़ाने वाला बिल पास हो गया है. इस प्रस्ताव पर सभी दलों ने हामी भर दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर खुशी जताते हुए समर्थन देने के लिए सभी दलों का आभार जताया है. वैसे इस बिल के मुताबिक, बिहार में अब पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति को 65% आरक्षण मिलने का प्रावधान है. अभी बिहार में इन वर्गों को 50% आरक्षण मिलता है. जातीय गणना की रिपोर्ट पेश करने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में 65% आरक्षण करने का ऐलान किया था.