बिहार बोर्ड ने होने वाली मैट्रिक परीक्षा के लिए बढ़ाई रजिस्ट्रेशन की तारीख, अब इस तारीख तक आप भर सकते है फॉर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि बढ़ा दी है. अब नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स 18 सितंबर तक विलंब शुल्क के साथ बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा करने में सहायता के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क कर सकते हैं.
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए नौवीं कक्षा के स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट http://www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं. ताकि, वह 2025 में होने वाले मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की माने तो जो छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे, वह 2025 में होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाएंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने रेगुलर स्टूडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस विलंब शुल्क के साथ 450 रुपए रखा है और स्वतंत्र कोटि के स्टूडेंट्स के लिए 580 रुपया रजिस्ट्रेशन शुल्क है.