Movie prime

सीएम नीतीश के जनता दरबार का कार्यक्रम अब नहीं होगा लाइव प्रसारित, जानिए वजह

 

3 सप्ताह बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार लगा रहे हैं. इस महीने 2 अक्टूबर को छुट्टी होने के कारण जनता दरबार का आयोजन नहीं हुआ था, तो वही सितंबर में लगातार दो सप्ताह तक जनता दरबार नहीं लगा था. वैसे जानकारी के अनुसार अब नीतीश कुमार ने फैसला किया है कि जनता दरबार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा.  

सीएम नीतीश आज सुनेंगे लोगों की फरियाद

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 3 सप्ताह बाद आज जनता दरबार कर रहे हैं इसको लेकर सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है. लेकिन, इस जनता दरबार कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा. इसके पीछे की वजह पिछले दिनों जनता दरबार कार्यक्रम में आवाज नहीं आना भी बताया जा रहा है. वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक लाइव प्रसारण नहीं करने के पीछे वजह यह भी बतायी जा रही है की इस कार्यक्रम में कई सवालों से कई दफे सरकारी महकमे पर भी सवाल उठने लगते थे ऐसे में जब सरकार ने यह फैसला किया है कि इस कार्यक्रम का आज लाइव प्रसारण नहीं किया जाएगा. 

खैर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिन विभागों की शिकायतें सुन रहे है,  उनमें स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग शामिल हैं.