बिहार में सिपाही भर्ती परीक्षा हुई रद्द, प्रश्न पत्र लीक होने के बाद लिया गया फैसला
दो दिन पहले केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा ली गई सिपाही भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है. 1 अक्टूबर को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर दो पाली में सिपाही भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसे केन्द्रीय चयन पर्षद ने रद्द कर दिया है. प्रश्न पत्र लीक होने के बाद केन्द्रीय चयन पर्षद ने यह फैसला लिया है. एक अक्टूबर की परीक्षा को रद्द किया जाए और साथ ही 7 और 15 अक्टूबर को होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा भी अगले आदेश के लिए स्थगित किया गया है.
बता दें कि 1 अक्टूबर को दो पाली में लिखित परीक्षा ली गयी थी. जिसमें भारी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इस दौरान दोनों पाली में काफी संख्या में नकल करते हुए Electronic devices एवं चीट पूर्जो के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए थे. इतना ही नहीं इस परीक्षा का प्रश्न पत्र भी वायरल हुआ था. जिसके बाद इसको रद्द करने की घोषणा कर दी गई है.
गौरतलब है कि बिहार में सिपाही के 21391 पदों के 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किया था. रविवार को 2 पालियों में 6 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 37 जिलों में 5290 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के दौरान कई पेपर लीक गैंग वाकी टाकी और इलेक्ट्रानिक सामान के साथ लगभग कई जिलों में पकड़े गए थे.