Movie prime

सदन के अंदर बीजेपी और राजद विधायक के बीच भिड़ंत, कहा- अंदर करवाइए कंडोम का प्रचार

 

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र चल रहा है. शीतकालीन सत्र में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) के बयान पर बीजेपी जमकर हंगामा कर रही है. इसी बीच विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक और आरजेडी विधायक के बीच तीखी नोंक झोंक हो गई है. इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने राजद विधायक से ये तक कह दिया जाए अंदर कंडोम का प्रचार करवाइए.

बीजेपी विधायक कुंदन सिंह

दरअसल राजद विधायक विजय मंडल और बीजेपी विधायक कुंदन कुमार दोनों अपनी गाड़ी से विधानसभा से बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान मिडिया में बात करने के दौरन बातें मंडल कमीशन और नीतीश कुमार को लेकर शुरू हुई. जिसके बाद राजद विधायक ने भाजपा के विधायक से कहा कि आपको कितना मालूम है मंडल कमीशन और नीतीश कुमार के बारे में, अभी जाइए और सीखिए. तभी भाजपा विधायक ने कहा कि हमने ही उसका समर्थन किया था, इसलिए आप चुप हो जाइए और नीतीश कुमार की गलती में भी समर्थन करते रहिए. 

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमलोग शुरू से ही आरक्षण के समर्थक हैं. मंडल आयोग का भी हमने समर्थन किया था।जिस पर राजद विधायक ने कहा कि- मंडल कमीशन जब लागू हो रहा था तो किस ने विरोध किया जारा अच्छा से पढ़ लीजिए. इसके बाद बीजेपी विधायक ने भड़कते हुए राजद विधायक से कहा, जाइए अंदर जाकर  कंडोम का प्रचार करवाइए.