Movie prime

शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए BPSC ने दूसरी बार बढ़ा दी आवेदन की तिथि, अब इस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

 

बिहार लोक सेवा आयोग ने एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियमित बहाली के लिए एक बार और आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. 15 जून से जारी ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पहले 12 जुलाई रखी गयी थी. अब अंतिम तिथि जैस-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे आवेदन भरने वालों की भीड़ भी देखी जा रही थी. अचानक इतने सारे लोगों के आवेदन करने से BPSC का सर्वर ही डाउन होने की बात सामने आयी थी. जिसके कारण फार्म भरने वाले अभ्यर्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए आयोग ने एक बार फिर से तारीख बढ़ाने का फैसला किया है.

BPSC teacher recruitment 2023: Registration ends soon on bpsc.bih.nic.in |  Competitive Exams - Hindustan Times

अभ्यर्थियों की इसी परेशानी को देखते हुए बीपीएससी ने आवेदन की अंतिम तिथि 12 जुलाई से बढ़ाकर 15 जुलाई कर दिया था. आज फार्म भरने की अंतिम तिथि थी, लेकिन आयोग ने अभ्यर्थियों की परेशानी को देखते हुए फिर दूसरी बार आवेदन भरने की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है. आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार अब 19 जुलाई तक शिक्षक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं. दूसरी बार आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी है. इससे उन अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है, जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश फॉर्म नहीं भरा है. अब शिक्षक अभ्यर्थी 19 जुलाई तक अपना फॉर्म फिलअप कर सकते हैं. वही विलंब शुल्क के साथ 20 से 22 जुलाई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं. बीपीएससी के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने इसे लेकर आदेश जारी किया है.

आयोग का कहना है कि जब 12 जुलाई फॉर्म भरने की अंतिम तिथि थी, तब सर्वर डाउन होने की वजह से शिक्षक अभ्यर्थियों को बीपीएससी का फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही थी. तब शिक्षक अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की थी. अभ्यर्थियों के इस मांग को बीपीएससी ने संज्ञान में लिया और आवेदन की तिथि तीन दिन और आगे बढ़ा दिया. पहले 12 जुलाई तक ही आवेदन की तिथि निर्धारित थी, जिसे तीन दिन आगे बढ़ाते हुए 15 जुलाई किया गया. जिसके बाद फिर दूसरी बार आवेदन भरने की अंतिम तिथि में विस्तार किया गया है. अब 19 जुलाई तक अभ्यर्थी फॉर्म भर सकते हैं और लेट फी के साथ 20 से 22 जुलाई तक फॉर्म फिलअप कर सकते हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गयी 1 लाख 70 हजार से ज्यादा शिक्षक पदों पर भर्ती के लिए जिन योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट http://bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.