बिहार में दूसरे चरण की शिक्षक बहाली के लिए BPSC ने नोटिस किया जारी, जानिए किस दिन से भरे जाएंगे फॉर्म

बिहार में अब दूसरे चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया अब जल्द ही शुरू होने वाली है. बीपीएससी द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार अगले महीने यानी 3 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं, परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक किया जाएगा. हालांकि यह डेट्स अभी संभावित है और इसमें बदलाव भी हो सकता है. ऐसा बीपीएससी ने अपने नोटिस में कहा है.
आपको बता दें कि दूसरे चरण की शिक्षक बहाली में करीब 1 लाख 10 हजार टीचर्स की नियुक्ति की जानी है. बीपीएससी शिक्षक भर्ती के लिए जो भी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. प्राइमरी शिक्षकों/पीआरटी (प्रशिक्षित), माध्यमिक शिक्षकों (TGT), और उच्च माध्यमिक प्रशिक्षित (PGT) शिक्षकों के अलावा हेड शिक्षकों की भी पिछड़ा वर्ग और अत्यंत पिछड़ा वर्ग कल्याण के तहत नियुक्ति की जाएगी. भर्ती के संबंध में एक विस्तृत नोटिफिकेशन भी उचित समय पर जारी की जाएगी.
बता दें शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के दूसरे चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को अधियाचना भेज दी गई है. इनमें माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं. वहीं मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं. हालांकि दूसरे चरण की नियुक्ति में 50 हजार पद और बढ़ाई जा सकती हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले चरण की नियुक्ति में लगभग 50 हजार से अधिक पद खाली रह गए हैं. इन्हें भी दूसरे चरण में जोड़ा जा सकता है.