शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में फर्जीवाड़े के आरोप के बीच बीपीएससी आज जारी करेगा अंक पत्र

शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में लगातार फर्जीवाड़ा के आरोप के बीच अब बीपीएससी सभी अभ्यर्थियों का अंक पत्र जारी करने जा रहा है. आज यानी 27 अक्टूबर को आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा दिए गए सभी अभ्यर्थियों का अंक पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि गुरुवार (26 अक्टूबर) की शाम इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए बीपीएससी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद अंक पत्र देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट के बाद लगातार शिक्षक अभ्यर्थी गड़बड़ियों को लेकर हंगामा कर रहे थे. अभ्यर्थियों का आरोप था कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किया गया है. फर्जी डिग्री के आधार पर चयन हो रहा है. बीते बुधवार की सुबह से अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के गेट पर हंगामा कर रहे थे. इसके बाद बुधवार की शाम को कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया था. हालांकि हंगामा अगले दिन गुरुवार को भी देखने को मिला. इसके बाद अब अंक पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है.