Movie prime

शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में फर्जीवाड़े के आरोप के बीच बीपीएससी आज जारी करेगा अंक पत्र

 

शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट में लगातार फर्जीवाड़ा के आरोप के बीच अब बीपीएससी सभी अभ्यर्थियों का अंक पत्र जारी करने जा रहा है. आज यानी 27 अक्टूबर को आयोग द्वारा भर्ती परीक्षा दिए गए सभी अभ्यर्थियों का अंक पत्र आधिकारिक वेबसाइट http://www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. 

BPSC TRE 2023: 'फर्जी सर्टिफिकेट' से लेकर खाली पदों तक... अध्यक्ष ने  अभ्यर्थियों को दिए ये जवाब, कट-ऑफ भी हुई जारी - BPSC Teacher result 2023  cut off marks OUT From fake

आपको बता दें कि गुरुवार (26 अक्टूबर) की शाम इस संबंध में नोटिस जारी करते हुए बीपीएससी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद अंक पत्र देख सकते हैं. बता दें कि रिजल्ट के बाद लगातार शिक्षक अभ्यर्थी गड़बड़ियों को लेकर हंगामा कर रहे थे. अभ्यर्थियों का आरोप था कि रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है. कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं किया गया है. फर्जी डिग्री के आधार पर चयन हो रहा है. बीते बुधवार की सुबह से अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के गेट पर हंगामा कर रहे थे. इसके बाद बुधवार की शाम को कट ऑफ मार्क्स जारी किया गया था. हालांकि हंगामा अगले दिन गुरुवार को भी देखने को मिला. इसके बाद अब अंक पत्र जारी करने का निर्णय लिया गया है.