Movie prime

BSEB 12th Result 2024: बिहार बोर्ड कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

 

बिहार बोर्ड कल यानि शनिवार को 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करेगा। नए शिक्षा मंत्री सुनील कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर 12वीं के रिजल्ट को कल दोपहर 2.30 बजे जारी करेंगे। ये 6वीं बार है। जब बिहार ने देश में सबसे पहले रिजल्ट जारी करेगा।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के लिए इस साल कुल 13,04,352 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से छात्रों की संख्या 6,77,921 है और छात्राओं की संख्या 6,26,431 है। काफी समय से ये छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 1 फरवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा का आयोजन किया गया था।

स्टेप 1- सबसे पहले छात्र को बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना है।

स्टेप 2- होम पेज पर जाने के बाद सामने दिख रहे Bihar Board 12th Result 2024 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुली विंडो में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 4- सही जानकारी दर्ज करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।

स्टेप 5- अपने रजिल्ट को देखने के बाद आप इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

बिहार बोर्ड 12 वीं परीक्षा का रिजल्ट मोबाइल से एसएमएस के जरिए भी चेक किया जा सकता है। छात्रों को एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए 'BIHAR12' टाइप कर अपने रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ 56263 पर भेजना होगा।