बिहार विधानसभा का बजट सत्र: बीजेपी ने किया हंगामा, सेना पर विवादित टिप्पणी करने वाले मंत्री के इस्तीफे की मांग
Feb 28, 2023, 11:49 IST

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. आज बिहार का बजट पेश किया जाएगा. बजट से पहले सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव द्वारा सेना पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर बीजेपी ने हंगामा किया है। मंत्री सुरेंद्र यादव को कैबिनेट से बर्खास्त करने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर विपक्षी दल बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा किया.
वैसे बता दें आज बिहार बजट 2023-24 पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी दोपहर 2 बजे बजट को पेश करेंगे. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली बार संपूर्ण बजट पेश किया जा रहा है. वैसे इस बार के बजट में रोजगार पर भी ज्यादा फोकस किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि कई सेक्टर में वैकेंसी को लेकर बजट में प्रावधान दिया जा सकता है.