बक्सर : ताबड़तोड़ फायरिंग से फिर सहमा बिहार, बालू विवाद ने ली तीन जानें, दो घायल

बिहार के बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित अहियापुर गांव में शनिवार सुबह बालू खरीद-बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। इस भीषण फायरिंग में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सुबह-सुबह चली गोलियां, गांव में पसरा मातम
यह खूनी संघर्ष अहले सुबह पांच से छह बजे के बीच हुआ। हमलावर हथियारों से लैस होकर पहुंचे थे और सुनियोजित ढंग से एक ही परिवार को निशाना बनाकर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में बिनोद सिंह यादव, सुनील सिंह यादव और वीरेंद्र सिंह यादव की मौत हो गई। वहीं पुंज सिंह समेत दो अन्य की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सड़क जाम कर जताया विरोध
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल के पास सड़क को आगजनी कर पूरी तरह जाम कर दिया। लोगों का गुस्सा पुलिस पर भी फूटा, जिन्हें शांत करने के लिए खुद एसपी समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर भीड़ को समझाने का प्रयास किया।
योजना बनाकर दी गई वारदात को अंजाम
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह हमला पूर्व नियोजित था। हमलावरों ने पूरी तैयारी के साथ गांव में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने भी पुष्टि की है कि यह पुरानी रंजिश का नतीजा है, और पुलिस सभी कोणों से जांच में जुटी हुई है।
35 साल बाद फिर से खौफ का साया
राजपुर क्षेत्र में करीब 35 साल पहले भी ऐसा दौर देखा गया था, जब लोग डर के मारे शाम होते ही अपने घरों में कैद हो जाते थे और पुलिस खुद थाने में ताले डालकर रात गुजरने का इंतज़ार करती थी। एक बार फिर तीन हत्याओं ने इलाके को डर और सन्नाटे में धकेल दिया है।