पटना समेत बिहार के कई जिलों में आज भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
बिहार के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को राजधानी पटना, गया सहित बिहार के अन्य जिलों में सुबह और रात में बारिश हुई. वहीं मौसम विभाग की ओर से आज यानी शनिवार को आंधी, पानी और मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने पूर्वी-पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर और सीतामढ़ी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं शनिवार को इन जिलों में कुछ जगहों पर 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की तेज आंधी चल सकती है. इतना ही नहीं बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, जमुई, बांका, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार पूर्णिया, सुपौल और किशनगंज शामिल हैं. जहां तेज आंधी और मेघ गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में बदलाव का असर एक अप्रैल यानी आज तक रहेगा.
मौसम में अचानक आए इस बदलाव से अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा रही है. बिहार में अगले दो-तीन दिन तापमान में कमी आएगी, लेकिन दो-तीन दिन बाद फिर से तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. पिछले 24 घंटों में सबसे गर्म शेखपुरा रहा, जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि राजधानी पटना का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.