Movie prime

बिहार में एक बार फिर बढ़ रहा कोरोना, 13 नए मामले की हुई पुष्टि

 

देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. बिहार में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. राजधानी पटना में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा  सामने आ रहे हैं. मंगलवार को कोरोना के कुल 13 नए मामले सामने आए, इसमें से 6 पटना, 6 गया और समस्तीपुर जिले का है. सभी के सैंपल को जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 51 हो गई है. इसमें पटना जिले में कुल 32 एक्टिव मरीज हैं. 

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में 150 से ज्यादा केस, संक्रमण दर  भी बढ़ी - delhi corona case death mcd action h3n2 virus detail ntc - AajTak

देशभर में जनवरी-फरवरी में कोरोना संक्रमण के मामले काफी कम हो गए थे. बिहार में भी कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा न के बराबर हो गया था। लेकिन पिछले एक महीने में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी आई है। पिछले दिनों एक-दो नए संक्रमित मिल रहे थे, लेकिन अब आंकड़ों में तेजी देखी जा रही है. वहीं दूसरी तरफ पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए सभी पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और ऑक्सीजन से जुड़े हुए तमाम उपकरण उपस्कर को क्रियाशील अवस्था में रखा जाए. 

Patna Unemployed Teachers Protest DM Chandrashekhar Singh Said Investigated  Of Funding ANN | Patna: पटना में हुए प्रदर्शन की फंडिंग वाले एंगल से भी हो  रही जांच- DM चंद्रशेखर सिंह का बयान