Movie prime

पटना में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को मारी गोली

 

पटना में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि युवक जब ओला कैब से जा रहा था, तभी बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं, जिससे उसकी मौत हो गई.  वैसे घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार वहीं पर फेंक कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

पटना के  रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुई वारदात

जानकारी के अनुसार अपराधियों ने जिस कार पर गोलीबारी की, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 01 पीएच 7059 है. पुलिस रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालिक की पहचान करने में जुटी हुई है. हमले के बाद भागते समय बदमाशों की पिस्टल मौके पर ही छूट गई. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने असलहे को कब्जे में ले लिया है. मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है.