BPSC TRE 3 परीक्षा का तीसरा दिन, 27 जिलों में बनाए गए 288 परीक्षा केंद्र

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा(TRE-3) का आज तीसरा दिन है। परीक्षा केंद्रों पर एंट्री शुरू हो गई है। 11 बजे तक अभ्यर्थियों की एंट्री चलेगी। पूरे प्रदेश के 27 जिलों में 288 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कक्षा 9-10 के 16,970 पद के लिए 1,44,735 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वे आज परीक्षा में शामिल होंगे। एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2:30 बजे तक परीक्षा ली जाएगी।
आयोग की ओर से आज परीक्षा के तीसरे दिन कक्षा 9-10 के लिए बांग्ला, उर्दू, संस्कृत, अरबी, फारसी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। शुक्रवार को मध्य विद्यालय के 19645 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। शनिवार को प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के 28026 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी।
तीसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को राज्यभर से 24 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। सबसे अधिक औरंगाबाद से छह, गया से पांच, पूर्णिया से तीन, पटना, दरभंगा, बेगूसराय और जहानाबाद से क्रमशः दो-दो को पकड़ा गया। वहीं लखीसराय और कटिहार से एक-एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया। ये सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। दो दिनों के भीतर 32 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा जा चुका है।
पटना में कदमकुआं पुलिस ने शनिवार को जीडी पाटलिपुत्र स्कूल और रवींद्र बालिका विद्यालय से दूसरे के बदले परीक्षा देते दो को दबोचा। उनकी पहचान मूल रूप से नालंदा के सूरज कुमार और गया के बृजेश कुमार के रूप में हुई है। सूरज कमलेश कुमार जबकि ब्रजेश विवेक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था।
