Movie prime

पटना के 5 हजार 691 चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड होगा, 133 का कैसिंल

 
ट्रैफिक पुलिस ने नया फरमान जारी किया है। अगर आपका चालान 5 बार या उससे अधिक कटता है तो आपके ड्राइविंग लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया जाएगा। अगर चालान 20 बार या उससे अधिक कटता है तो आपके ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द कर दिया जाएगा।
ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान ने कहा कि 'हम लोगों ने छह महीने के चालान की समीक्षा की है। इस दौरान पाया गया कि 5691 वाहन चालक ऐसे हैं जिनका कम से कम पांच बार चालान कटा है। ऐसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जाएगा।'
वहीं, 133 ऐसे वाहन चालक हैं जिनका चालान 20 बार कटा है। ऐसे चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।
इसका प्रस्ताव पटना ट्रैफिक पुलिस ने जिले के डीटीओ को भेज दिया है। हमारा मकसद सिर्फ आर्थिक दंड लगाना नहीं है। हम चाहते हैं कि लोग यातायात के नियमों का पालन करें। जिससे आप भी सुरक्षित रहें और अन्य लोग भी सुरक्षित रहें। इधर, डीटीओ उपेंद्र पाल ने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार नियम के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपी पर कार्रवाई भी होगी
चालान जमा करने के लिए रोज ट्रैफिक एसपी के कार्यालय में भीड़ लगती है। ऑनलाइन चालान जमा करने की सुविधा तो है लेकिन इसके बाद भी परेशानी बरकरार है। परिवहन विभाग ने एसबीआई, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, पीएनबी और केनरा बैंक से फाइन जमा करने की सुविधा दी है।