Movie prime

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, लाखों रुपये का सामान जलकर राख

 

भागलपुर में गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के रेस्टोरेंट में भीषण आग लगी है. ये घटना सुबह के करीब पांच बजे के आसपास की है बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पीछे घाट राजा के घर में आग लग गई. इससे छह घर और जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के बेटे का रेस्टोरेंट भी पूरी तरह जलकर राख हो गया. वहीं सूचना मिलने पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं. घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया.

बिहार: JDU विधायक गोपाल मंडल बोले- मैं फिर हत्या की राजनीति करूंगा -  bhagalpur jdu mla gopal mandal says he would start politics of blood and  death again - AajTak

स्थानीय लोगों के मुताबिक सुबह-सुबह लोगों ने देखा कि रेस्टोरेंट के अंदर से धुंआ का अंबार निकल रहा है, ये देख आग लगने की सूचना वहां के स्टाफ ने नजदीकी थाना बरारी को दिया. पुलिस दमकल की गाड़ी लेकर घटनास्थल पर पहुंची. दमकल की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक रेस्टोरेंट में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया था. घटना की जानकारी गोपाल मंडल के परिजनों को भी दी गई, वहीं परिजन भी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे हैं.

वैसे आग लगने का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है, अनुमान है कि ये आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है. नुकसान का पूरा आकलन अभी नहीं हुआ है, हालांकि लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है. वैसे ये रेस्टोरेंट गोपाल मंडल के बेटे का था.