Movie prime

खगड़िया के एक सरकारी स्कूल में फायरिंग, शिक्षकों और बच्चों ने भागकर बचाई जान

 

खगड़िया जिले के एक स्कूल में फायरिंग से हड़कंप मच गया। टीचर ने भागकर जान बचाई। वहीं स्कूल में मौजूद बच्चे भी भाग खड़े हुए। घटना परबत्ता थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय, बबराहा स्कूल की है। इस मामले में शिक्षक ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय, बाबरहा के सहायक शिक्षक नवीन कुमार यादव ने बताया कि उन्होने घटना के वक्त स्कूल में छिपकर जान बचाई। वहीं गोलियों कि तड़तड़ाहट सें 26 जनवरी को ध्वजारोहण में पहुंचे बच्चे भी भाग खड़े हुए।

घटना का वजह शिक्षक का पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पीड़ित सहायक शिक्षक ने थाने में आवेदन दिया गया है। जिसमें उन्होने बताया है कि वो रोज की तरह रविवार को बाइक से अपने गांव खीराडीह से स्कूल जा रहे थे। इसी बीच पहले सें घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर जान मारने की नीयत से गोली चलाना शुरू कर दी। हालांकि उन्होने किसी तरह स्कूल में छिपकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि सहायक शिक्षक नवीन कुमार यादव पर फायरिंग करने वाला सूरज कुमार उसकी ममेरी बहन का पति है। दोनों के बीच बीते चार सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है।

सूरज कुमार अक्सर अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है। 26 जनवरी को डुमरिया बुजुर्ग स्थित माली टोला निवासी सूरज कुमार को सूचना मिली, कि उसकी सास सहायक शिक्षक नवीन कुमार यादव के घर आई है। सूचना मिलते ही सूरज बाइक से होकर खीराडीह गांव पहुंचा, और गाली गलौज करने लगा। स्थानीय लोगों के बीच बचाव के बाद वो वहां से निकल गया। स्कूल पहुंचकर उसने घटना को अंजाम दिया। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने सोमवार को बताया कि घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है