Movie prime

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे, अस्पताल में भर्ती, हालत खराब

 

दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिर गए. उन्हें डीडीयू अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां पर उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बताया जा रहा है कि जैन को दिल्ली के एलनजेपी अस्पताल शिफ्ट किया गया है. इससे पहले भी सत्येंद्र जैन बाथरूम में गिरे थे और उन्हें रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. बीते एक हफ्ते में दूसरी बार सत्येंद्र जैन को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. 

22 दिन पहले तबीयत बिगड़ने के बाद जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल लाया गया था.

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में पिछले साल मई में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद हैं. 31 मई 2022 को उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है. कहा है कि जो इंसान जनता को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन रात काम कर रहा था, आज उस भले इंसान को एक तानाशाह मारने पर तुला है. उस तानाशाह की एक ही सोच है-सबको खत्म कर देने की, वो सिर्फ मैं में ही जीता है. वो सिर्फ खुद को ही देखना चाहता है. भगवान सब देख रहे हैं, वो सबके साथ न्याय करेंगे. ईश्वर से सत्येंद्र जी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. भगवान उन्हें इस विपरित परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दें। यह बातें अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कही है.

Former Delhi Minister Satyendar Jain Admitted To Hospital Due To Spine  Injury