पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे पटना, 15 सितंबर को जाएंगे नालंदा
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज बिहार दौरे पर आएंगे. दरअसल पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे. पूर्व राष्ट्रपति 14 सितंबर को 4:30 बजे शाम में पटना पहुंचेंगे और एयरपोर्ट से सीधे राजभवन चले जाएंगे. जहां रात्रि विश्राम करेंगे और 15 सितंबर की सुबह 9:30 बजे राजगीर जाएंगे.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नालंदा विश्वविद्यालय में लोकतंत्र का वैशाली उत्सव में 'लोकतंत्र की जननी' विषय पर आयोजित सेमिनार में अपना संबोधन देंगे. रामनाथ कोविंद 15 सितंबर की शाम को ही दिल्ली रवाना हो जाएंगे. बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर भी नालंदा विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ जाएंगे. आपको बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल भी रह चुके हैं और बिहार के साथ उनका विशेष लगाव रहा है, यह किसी से छुपा नहीं है.