पूर्णिया : फर्जी थाना और नकली वर्दी के जरिए 500 युवाओं से लाखों की ठगी, मास्टरमाइंड परिवार समेत फरार

बिहार के पूर्णिया जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने न सिर्फ एक नकली थाना स्थापित किया बल्कि पुलिस की नौकरी का झांसा देकर सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों से मोटी रकम भी ऐंठ ली। यह धोखाधड़ी पूर्णिया के कसबा इलाके की है, जहां नेमा टोला वार्ड-23 निवासी राजू प्रसाद शाह के बेटे राहुल कुमार ने कथित रूप से नकली पुलिस थाना शुरू किया। उसने 500 से अधिक युवाओं को ‘ग्राम रक्षा दल’ और ‘दलपति’ जैसे पदों पर नियुक्त करने का झांसा देकर उनसे 10-10 हजार रुपये वसूले।
पीड़ितों ने बताया कि राहुल कुमार ने उन्हें खाकी वर्दी सिलवाकर दी और फर्जी पहचान पत्र भी जारी किए। इसके बाद इन युवाओं को कसबा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में ‘गश्ती दल’ के रूप में तैनात कर दिया गया। गाड़ियों से चालान के नाम पर वसूली करवाई गई और बदले में नकली रसीदें दी गईं। बताया जा रहा है कि जब वाहन चालकों से एक हजार रुपये की वसूली होती थी तो केवल दो सौ रुपये युवाओं को दिए जाते थे, बाकी आठ सौ रुपये राहुल खुद रखता था। इस तरह पूरे एक साल तक ठगी का यह खेल चलता रहा।

मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब ठगी के शिकार युवक-युवतियों ने असली थाना पहुंचकर अपनी आपबीती पुलिस को बताई। इसके बाद जांच में यह चौंकाने वाला फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। जब पीड़ित राहुल के घर पहुंचे तो वह पहले ही अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो चुका था। कसबा थाना प्रभारी अजय कुमार अजनवी ने पुष्टि की है कि पीड़ितों से लिखित शिकायत मिली है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।