गोवा में बिहार के 4 मजदूरों की मौत, झोपड़ी में सोते वक्त तेज रफ्तार बस ने कुचला

गोवा में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के चार मजदूरों की मौत हो गई. सभी चारों मजदूर पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के गायघाट व मुरारपुर घटूली के रहने वाले थे. बताया जाता है कि बीती रात मृत चारों मजदूर अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक झोपड़ी में सोए हुए थे. उसी दौरान एक बेकाबू बस झोपड़ी पर पलट गई. जिसमें सभी मजदूर दब गए. जिसमें चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर जख्मी हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार हरसिद्धि थाना क्षेत्र के घटुली गांव के लगभग दो से ढ़ाई दर्जन मजदूर गोवा के कंस्ट्रक्शन कम्पनी में काम करते हैं. लगभग एक सप्ताह पूर्व गांव से ये सात मजदूर गोवा गए थे. सभी एक कंस्ट्रक्शन कम्पनी में मजदूरी करने लगे और वहीं सड़क किनारे के एक झोपड़ी में रहने लगे. बीती रात ये सभी खाना खाकर सोए थे. सभी गहरी निंद में थे. उसी दौरान एक नियंत्रित बस उनके झोपड़ी पर पलट गई. जिसमें सातों मजदूर दब गए.

मृतकों की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के घटुली गांव के रहने वाले रमेश महतो, राजेंद्र महतो, अनिल महतो और विनोद सिंह के रुप में हुई है. सूचना पर गोवा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे की सूचना मृतकों के घरवालों को दे दी गई है. सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन गोवा के लिए रवाना हो गए हैं.