राज्यपाल ने रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच का किया शुभारंभ, कर्नाटक से बिहार की टीम का होगा भिड़ंत

पटना: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मोइनुल हक स्टेडियम, पटना में आयोजित रणजी ट्रॉफी क्रिकेट मैच का गुब्बारे उड़ाकर शुभारंभ किया। उन्होंने इस ट्रॉफी के पहले मैच के बिहार एवं कर्नाटक के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया।
इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि राज्य सरकार ने पृथक खेल विभाग का गठन कर खेलकूद को बढ़ावा देने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिचायक है। बिहार सभी क्षेत्रों में आगे रहा है और यह राज्य खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि राजगीर के बाद अब पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है इसके बाद में बिहार के क्रिकेट में और बड़ा बदलाव आयेगा।
इस अवसर पर महाधिवक्ता प्रशांत कुमार शाही, बिहार क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी एवं अन्य पदाधिकारीगण, दोनों टीमों के खिलाड़ीगण, इस मैच के आयोजन से जुडे महानुभावगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।