Movie prime

श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल जाते समय राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ का फिसला पैर, आई मामूली चोट

 

बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर गुरुवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जाते समय फिसल गए. जिसके बाद राज्यपाल के सुरक्षा कर्मी तुरंत हरकत में आए और राज्यपाल को उठाया. इसके बाद राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर अंदर चले गए.

आपको बता दें राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पूर्व मंत्री मुंगेरीलाल की पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे. राज्यपाल को मुंगेरीलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करना था. वहीं राज्यपाल श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जाते समय मैट भींगी होने के वजह से राज्यपाल फिसल गए. इसके बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई. राज्यपाल के सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गए. उन्हें दौड़कर उठाया. जानकारी के अनुसार राज्यपाल को मामूली चोट आई है.