Movie prime

बिहार के कई जिलों में आज रुक-रुक कर होगी बारिश, जानें पटना में आज कैसा रहेगा मौसम

 

बिहार में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों में बीते चार-पांच दिनों से बारिश हो रही है. आज बुधवार को भी राज्य के ज्यादातर जिलों में रुक-रुक कर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. किसी भी जिले में भारी वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर और जमुई में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है. 

Light rain in Patna gives some relief from heat, hope of relief from east  wind | पटना में हल्की बारिश से गर्मी से मिली थोड़ी राहत, पूर्वी हवा से राहत  की उम्मीद;

मौसम विभाग के अनुसार पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, अरवल, बेगूसराय, औरंगाबाद, जहानाबाद, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, नवादा,  बांका और भागलपुर में हल्की बारिश होने के आसार हैं. गया, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इन जिलों में भी वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक रुक-रुककर कर बारिश होगी. 

बिहार में फिर से बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पटना के मौसम विज्ञान केंद्र  ने कही जरूरी बात - Weather Update Patna IMD center issued rain forecast for  southern parts of