बिहार के कई जिलों में आज रुक-रुक कर होगी बारिश, जानें पटना में आज कैसा रहेगा मौसम
Sep 6, 2023, 12:14 IST

बिहार में मानसून के दोबारा सक्रिय होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. प्रदेश के कई जिलों में बीते चार-पांच दिनों से बारिश हो रही है. आज बुधवार को भी राज्य के ज्यादातर जिलों में रुक-रुक कर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. किसी भी जिले में भारी वर्षा की चेतावनी नहीं दी गई है. वहीं पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर और जमुई में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है.
मौसम विभाग के अनुसार पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, अरवल, बेगूसराय, औरंगाबाद, जहानाबाद, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, नवादा, बांका और भागलपुर में हल्की बारिश होने के आसार हैं. गया, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इन जिलों में भी वज्रपात की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक रुक-रुककर कर बारिश होगी.
