भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सतर्कता, नेपाल के रास्ते आतंकी घुसपैठ की आशंका से चौकसी तेज

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने चौकसी बढ़ा दी है। खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिला है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी और बांग्लादेशी घुसपैठिए नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत में प्रवेश की कोशिश कर सकते हैं। इस खतरे को भांपते हुए भारत और नेपाल दोनों देशों की एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं।
भारत की सीमा सुरक्षा बल (SSB) और नेपाल की आर्म्ड पुलिस फोर्स (APF) मिलकर अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी कर रही हैं। सीमावर्ती गांवों जैसे झरौखर, जमुनिया, पीठवा, अठमोहान, कोइरगंवा, अगरवा और बरहड़वा में पेट्रोलिंग को और सघन कर दिया गया है। इन इलाकों में आने-जाने वाले हर व्यक्ति की बारीकी से जांच की जा रही है।

हर गतिविधि पर नजर, कुत्तों और फ्लैग मार्च से जांच अभियान तेज
सुरक्षा बल संदिग्ध व्यक्तियों की खोजबीन में जुटे हैं। डॉग स्क्वायड की मदद से बैग, सामान और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। SSB और APF के जवान संयुक्त रूप से लगातार गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी निकाला गया है, जिससे आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और संदिग्धों में खौफ बना रहे।
सीमा स्तंभों की भी जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई अवैध रास्ता इस्तेमाल न किया जा सके। SSB ने अपने जवानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे सीमा पर कड़ी नजर बनाए रखें, संदिग्ध लोगों और गाड़ियों की नियमित तलाशी लें और किसी भी आपराधिक या आतंकी गतिविधि को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करें।
भले ही भारत-नेपाल सीमा खुली हो, लेकिन दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इसे अभेद्य बनाने की दिशा में काम कर रही हैं ताकि कोई भी असामाजिक तत्व सीमा पार कर भारत में प्रवेश न कर सके।